कुसियारगांव : प्रखंड क्षेत्र के गैड़ा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक वि. गैनाराह में शनिवार को नयी पीढ़ी स्वास्थ्य योजना के तहत लगभग दो सौ विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच डा. विनोद कुमार मिश्रा द्वारा की गयी। सहयोगी के रूप में मो. शाकिब अहमद (एलटी), नर्स सुशिला कुमारी, नूतन कुमारी, शमशाद आलम आदि उपस्थित थे। डा. मिश्रा ने दूरभाष पर बताया कि यहां काफी संख्या में अति कुपोषित बच्चे हैं। जबकि कई विकलांग भी हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अभिभावक को बुलाकर सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी है। उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment