Sunday, March 4, 2012

घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के मदारगंज के निकट कसवा-देवस्थल माईनर के मुख्य जोड़ पर बन रहे पुल में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण मो. नसीम, मो. खंजर, गुड्डू, मो. मुज्जमिल सहित दर्जनों ग्रामीणों ने पुल में बन रहे स्लेब की ढलाई में अनियमितता की शिकायत की है। ग्रामीणों ने बताया कि स्लेब ढलाई के महज सप्ताह दिन के अंदर टूट कर गिर गया है। ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारी सहित वरीय पदाधिकारी से इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए ठोस कदम उठाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment