Wednesday, December 1, 2010

पूण्यतिथि पर याद की गयी पद्मश्री कलावती

रानीगंज(अररिया),जाप्र: मंगलवार को पद्मश्री कलावती की 22 वीं पूण्यतिथि कलावती डिग्री महाविद्यालय के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर मनायी गयी। इस अवसर पर उस महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए महाविद्यालय परिवार के सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। समारोह में कलावती के तैलीय चित्र के सामने जल रहे दीप उस ज्ञान दीप की तरह थी जिसे कई दशकों पूर्व खुद कलावती ने प्रज्ज्वलित की थी। महाविद्यालय के सचिव कैप्टन एसएन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कलावती के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। दिव्यज्ञान की धनी इस निरक्षर महिला को सकारात्मक व रचनात्मक सोच के साथ कार्य करने की विभिन्न घटनाओं की चर्चा वक्ताओं ने की। प्रशासनिक महकमे में गहरी पैठ रखने वाली इस महिला को श्रद्धांजलि देते हुए प्रो. सदरे आलम ने कहा कि आज समाज में सबे ज्यादा ज्ञान का अभाव है। इसके बिना कोई भी समाज या राष्ट्र समृद्धि नहीं बन सकता और उसी ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित करने का काम कलावती ने जीवन भर किया। एसएसनभी इंटर कालेज के व्याख्याता प्रो. अरूण मंडल ने कहा कि कास कलावती का जीवन काल दो सौ वर्षो का होता तो शिक्षा के क्षेत्र के अतिरिक्त समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का मार्ग दिखलाती। प्राचार्य जेपी मल्लिक ने उनके द्वारा महाविद्यालय के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प दुहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसएन सिंह ने उपस्थित लोगों को निरक्षरों को साक्षर बनाने का संकल्प लेने को कहा। मंच संचालन कर रहे दयानंद राउत ने हम सबों को मिलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी सुभाष चंद्र दत्ता, डा. रणवीर सिंह, प्रो. प्रदीप पूर्वे, प्रो. तारकेश्वर प्रसाद, प्रो. रूपा रानी, प्रो. अंजली देवी सहित काफी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment