Sunday, March 4, 2012

इंटर कॉलेज कर्मी संघ का गठन

फारबिसगंज (अररिया) : बीडीवी के एस इंटर कॉलेज फारबिसगंज में अररिया जिला इंटर ईकाई संघ के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की एक बैठक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तदर्थ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ का गठन किया गया। संघ में प्रो. लीलानंद झा को अध्यक्ष, प्रो. लक्ष्मण प्रसाद मेहता को सचिव, कौशल किशोर वर्मा को प्रधान सहायक कोषाध्यक्ष एवं प्रो. उदयानंद यादव को मीडिया प्रभारी बनाया गया। बैठक में सरकार से पद सृजन, सेवा सामंजन, अनुदान के बदले वेतनमान आदि मुद्दों को लेकर महासंघ के आह्वान पर विगत एक मार्च को महाविद्यालय में तालाबंदी, धरना एवं कलमबंद हड़ताल किया गया। वहीं आगामी 5 मार्च को जिला मुख्यालय में धरना एवं प्रदर्शन तथा 19 मार्च को विधान मंडल के समक्ष राज्यस्तरीय धरना प्रदर्शन, घेरा डालो डेरा डालों एवं महा रैली का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला महासंघ के अध्यक्ष नवल किशोर सहाय, सचिव सनत कुमार शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष सचिदानंद सिंह तथा जिला संघ कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने भाग लिया।

0 comments:

Post a Comment