फारबिसगंज(अररिया),निज प्रतिनिधि: चोरी की घटनाओं में हो रही लगातार वृद्धि से नगर वासियों की परेशानी बढ़ गई है। बताया जाता है कि पिछले एक माह के दौरान नगर के विभिन्न इलाकों में एक दर्जन से भी ज्यादा चोरी की घटनाएं घट चुकी हैं। जिनमें ज्यादातर चोरियां गृहस्वामी की अनुपस्थिति में हुई है। पुलिसिया की निष्क्रियता के कारण चोरों को मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।
लोगों की मानें तो पुलिस पेट्रोलिंग दिन के उजाले में अधिक रात के अंधेरे में कम ही देखा जाता है। विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तैद किये जाने वाले चौकीदार, पुलिस बल अब देखने तक को नहीं मिल पा रहा है। पूर्व में रात्रि प्रहरी के लिए इन लोगों की तैनाती की जाती थी किंतु यह प्रथा ही अब खत्म हो चुकी है। ताजा तरीन मामले में बीती रात नगर के दरभंगिया बस्ती में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर लोगों की नींद हराम कर दी है। वहीं चोरों की गिरफ्तारी की दिशा में पुलिस को अब तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हो सकी है। जानकारों की मानें तो चोर गिरोह में संभवत: महिलाएं भी शामिल है।
0 comments:
Post a Comment