Wednesday, December 1, 2010

चुनाव नतीजा जानने को लेकर समर्थकों में बेचैनी

फारबिसगंज(अररिया),जासं: चुनाव परिणाम जानने को लेकर आम मतदाताओं से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों में अजब सी बेचैनी है। बुधवार को जिला मुख्यालय में मतगणना शुरू होने पर सभी विधान सभा क्षेत्रों में पल-पल की जानकारी पाने के लिए लोगों की बेताबी छलक रही है। सभी अपने संपर्क सूत्रों से संपर्क बनाऐ रखने की बात कर रहे हैं। इस बीच मीडिया कर्मियों ने भी अपना मोबाइल स्वीच आन रखने का आग्रह नेता व कार्यकत्र्ता कर रहे हैं। एक पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा कि आप तो अंदर (मतदान केन्द्र) में रहेंगे। जब कि एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि आज के दिन मोबाइल आफ मत कीजिएगा। वैसे पार्टी कार्यकर्ता जो मतदान केन्द्र पर एजेंट भी है उन पर कार्यकत्र्ताओं को सूचना देने के आग्रह का बोझ पड़ा हुआ है, आखिर एक-एक क्षण की जानकारी जो चाहिए। रमेश प्रसाद ने कहा कि वे तो टीवी से ही चिपके रहेंगे। बेचारे कुछ मीडिया कर्मियों ने मतदान की गिनती के पास आने वाले फोन की परेशानी से बचने के लिए अपना मोबाइल आफ रखने का मन बना लिया है। त्वरित सूचना के लिए पार्टी ने भी अलग से व्यवस्था कर रखी है।

0 comments:

Post a Comment