Thursday, December 2, 2010

मनरेगा: डाकपाल व रोजगार सेवक सहित सात के खिलाफ प्राथमिकी

अररिया, विसं: जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र के कतिपय पंचायत में मनरेगा योजना की करीब साढ़े तीन लाख की सरकारी राशि साजिश के तहत उठा ली गयी। इस संबंध में ग्रामीण विकास विभाग पटना की जांच टीम द्वारा पायी गयी अनियमितता के बाद प्राप्त निर्देश पर जिला पार्षद के पत्र डाकपाल व रोजगार सेवक समेत सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है।
जोकीहाट के कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार ने जोकीहाट (महलगांव) थाना कांड संख्या 249/ दर्ज कराया है जिसमें जिला पार्षद नगमा सीरीन के पुत्र रशीद सीरीन, बागनगर के पोस्ट मास्टर विवेकानंद यादव(3), चातर पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य बबिता देवी के पति दिलीप शर्मा (4) ग्राम पंचायत चौकता वार्ड नंबर एक के सदस्य मीरा देवी एवं (3) ग्राम पंचायत चातर एवं बागनगर में पंचायत रोजगार सेवक बमबम कुमार साह एवं प्रेमचंद्र कुमार को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख है कि पिछले 13 मई 10 को ग्राम पंचायत चौकता में मनरेगा योजना में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान अनियमितता प्रकाश में आया। जिसकी जांच ग्रामीण विकास विभाग पटना द्वारा गठित राज्य स्तरीय जांच टीम ने पिछले चार सितंबर 10 को की। इसके बाद ही उक्त आरोपियों के विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई के बाद उक्त प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें आरोपी बने रशीद सीरीन के विरूद्ध ग्रा.प. चौकता में कार्यान्वित जिला परिषद योजना संख्या 25/09-10 तथा 42/08-09 में बाग नगर के पोस्ट मास्टर की मिली भगत करने तथा चातर एवं बागनगर पंचायत के मजदूरों के खाते से अवैध ढंग से तीन लाख 46 हजार 492 रूपये निकासी करने का आरोप लगाया गया है। वहीं दिलीप शर्मा वार्ड सदस्या के पति तथा प्रकाश झा पर मजदूरों को प्रलोभन देकर फर्जी कागजात तैयार करना तथा ग्राम पंचायत चौकता के वार्ड सदस्या मीरा देवी द्वारा योजना संख्या 03/08-09 की प्राक्कलित राशि 54 हजार में 22 हजार 252 रूपये निकासी कर लेने का आरोप है। उसी तरह पंचायत रोजगार सेवक बमबम कुमार साह तथा प्रेम कुमार द्वारा स्थानीय मजदूरों के कार्य में रुचि नहीं लेने, गायब रहने व बिचौलियों से धीरे रहने की शिकायत जांच टीम को अवगत कराये जाने का उल्लेख किया गया। उक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 406,420 एवं 120 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

0 comments:

Post a Comment