Sunday, March 4, 2012

अररिया व फारबिसगंज के बीइइओ का तबादला


अररिया : लंबे समय से पदस्थापित अररिया बीइइओ डॉ. बैजू झा का स्थानांतरण हो गया। वहीं फारबिसगंज के बीइइओ चंदन प्रसाद का भी विभाग ने तबादला कर दिया है। साथ ही करीब एक वर्ष से रिक्त पड़े पलासी बीइइओ के लिए विभाग ने पोस्टिंग कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अररिया बीइइओ डॉ. बैजू झा का समस्तीपुर के सिंघिया प्रखंड में बीइइओ के रूप में किया गया है। जबकि फारबिसगंज बीइइओ चंदन प्रसाद का तबादला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय भागलपुर में व्याख्याता के रूप में हुआ है। वहीं सुपौल जिला के प्रतापगंज बीइइओ मंसूर आलम की पोस्टिंग पलासी बीइइओ के रूप में हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक शिक्षक शिक्षण महाविद्यालय नरार मधुबनी के व्याख्याता विजय कुमार सिंह को अररिया का बीइइओ बनाया गया है। फारबिसगंज के बीइइओ पद पर बुनियादी स्कूल मखदुमपुर नालंदा के प्रधानाध्यापक दुलारचंद यादव की पोस्टिंग की गई है। प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सिवान के प्राध्यापक जयकांत मिश्र का स्थानांतरण जिला अंतर्गत महिला प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फारबिसगंज हुआ है। इधर इस संबंध में प्रभारी डीइइओ बसंत कुमार ने बताया कि स्थानांतरण संबंधित पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।

0 comments:

Post a Comment