अररिया : भारतीय जनता पार्टी जिला शाखा अररिया ने रेल मंत्री से आम्रपाली एवं इंटर सिटी एक्सप्रेस को नेपाल सीमा जोगबनी तक विस्तार करने की मांग की है। भाजपाइयों ने अररिया, पूर्णिया, कटिहार तथा एनएफ रेलवे मालेांव के जीएम एवं डीआरएम कटिहार को भी मांग की प्रति भेजकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने रेल मंत्री को प्रेषित पत्र में कहा है कि सीमावर्ती जिला अररिया से दिल्ली जाने के लिए एक मात्र गाड़ी सीमांचल एक्सप्रेस है। जबकि कोलकाता जाने के लिए सप्ताह में तीन दिन ही गाड़ी चलती है। एक मात्र गाड़ी रहने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही राजस्व के मामले में अररिया जिला कहीं भी कम नही है। उन्होंने अनुरोध किया है कि यदि इंटर सिटी व आम्रपाली एक्सप्रेस का विस्तार जोगबनी सीमा तक हो जाता है तो लोगों को आराम मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment