रानीगंज(अररिया),जाप्र: बुधवार को मतगणना संपन्न होने के बाद उन सभी अटकलों पर विराम लग गया जो मतदान के बाद उभरा था। भाजपा जदयू खेमें में जहां खुशी देखी जा रही है। वहीं राजद- लोजपा गठबंधन एवं कांग्रेस खेमे में मायूसी छायी रही। नव निर्वाचित भाजपा प्रत्याशी परमानंद ऋषिदेव देर शाम रानीगंज पहुंचे तो सड़कों पर रंग गुलाल व पटाखे छोड़ने लगे। भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ वे काली मंदिर, दुर्गा मंदिर व साई मंदिरों में जाकर माथा टेका तथा घूम घूम कर अपने समर्थक मतदाताओं से मिलकर उन्हे धन्यवाद दिया। उन्होंने क्षेत्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे उनके विश्वास पर खड़ा उतरूंगा।
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कलानंद सिंह उर्फ कैलू सिंह कहते है कि एनडीए गठबंधन को मिली अप्रत्याशित विजय से बिहार में एक नये परंपरा का आरंभ हुआ है। कैप्टन एसएन सिंह, कृषक रंजीत पंजियार, जदयू नेता वकील सिंह आदि ने बिहार को एक नयी राह मिलने की बातें कही है।
शिक्षिकाओं की टोली का नेतृत्व करती नीलम देवी ने भारी संख्या में महिलाओं के साथ जाकर काली मंदिर में पूजा अर्चन की और मिठाईयां बांटी। प्रो. कलानंद राउत, प्रो. अरुण मंडल, प्रो. विनोद महतो, प्रो. निर्मल महतो आदि बुद्धिजीवियों ने मतदाताओं की सूझबूझ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के निर्णय से आगामी पंचायत चुनाव में भी रचनात्मक कार्यो को नजर अंदाज करने वालों को जनप्रतिनिधियों को सीख मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment