Thursday, December 2, 2010

शराब तमाम बुराइयों की जननी : नसर

अररिया, संवाद सहयोगी: अररिया प्रखंड के लहटोरा गांव स्थित नूरी मस्जिद रसुलपुर चौक पर बुधवार को सिरतुन नबी का एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। जलसे की सदारत तंजीमे असलाहे मआसरा के महासचिव मौलाना हदीसुल्लाह नसर भागलपुरी ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इंसान की रहनुमाई व हिदायत के लिए कुरान पाठ और हदीश पाक मौजूद है। इंसान अगर कुरान और हदीश के मुताबिक जिंदगी गुजारेगा तो कभी गुमराह नहीं होगा। जलसे में अपनी तकरीर के दौरान मौलाना नसीम ने कहा कि तालिम के बिना इंसान की तरक्की नामुमकिन है। साथ ही उन्होंने मुस्लिम महिलाओं की निरक्षरता को एक कलंक बताया। मुफ्ती अब्दुल सलाम ने कहा कि इंसान का आमाल हमेशा बेहतर होना चाहिए। डा. अब्दुल कयूम ने कहा कि इसलाम एक प्रेक्टिकल मजहब है जो भाईचारगी का पैगाम देता है। मौलाना हदीशुल्लाह ने कहा कि आज हमारे समाज में विभिन्न प्रकार की बुराईयां फैल गयी है। उसका प्रमुख कारण शराब है। आज चौक चौराहों पर सरेआम शराब बेची जा रही है। जिससे बुराईयां फैल गयी है। क्यों कि शराब तमाम बुराईयों की जननी है। शराब की नशे की हालत में लोग हराम, हलाल की तमीज को भूल जाते है। इससे बचने की जरूरत है। विदित हो कि लहटोरा के रसुल चौक स्थित बनी नयी नूरी मस्जिद का आज उद्घाटन बुजुर्गो व उलेमाओं की मौजूदगी में हुई। जलसे में बड़ी संख्या में गांव व समाज के लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment