Wednesday, December 1, 2010
मतगणना स्थल पर प्रशासन रहा सतर्क
अररिया, संसू: बुधवार को मतगणना को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क थी। मतगणना परिसर एवं बाहर तक प्रशासन के अधिकारी तैनात थे। छह विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के अधिकारी तैनात थे। छह विधानसभा क्षेत्र के मतगणना के लिए छह अलग अलग हाल में 14-14 टेबुल लगे थे। सभी टेबुल पर मतगणना सहायक, माईक्रो आर्ब्जवर तैनात थे। वज्रगृह से हॉल तक ईवीएम मशीन पहुंचाने के लिए अलग-अलग बेरिकेटिंग कर गैंगवे तैयार किया गया था। प्रत्येक हाल में दो द्वार बनाये गये थे। जिस पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात किये गये थे। डीएम एम. सरवणन एवं एसपी विनोद कुमार पूरे सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मतगणना कार्य की मानिटरिंग कर रहे थे। सुबह पांच बजे से ही मतगणना कर्मी व मतगणना एजेंट बाजार समिति के गेट पर जमा हो गये तथा अंदर जाने लगे। तीन चरण की सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। वहीं मतगणना हाल में निर्वाची पदाधिकारी क्रमश: विजय कुमार, जफर रकीब, गिरिवर दयाल सिंह, डा. विनोद कुमार, कपिलेश्वर विश्वास तथा उदय कुमार सिंह सभी राउंडवार रिपोर्ट को एकत्र करने में व्यस्त थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment