Wednesday, December 1, 2010

परिणाम सुनने के लिए मतगणना स्थल पर जमी रही भीड़

अररिया, संसू: बुधवार को मतगणना परिणाम सुनने के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति के आसपास सुबह से ही आम लोगों की भीड़ जमा होती गयी जो देर शाम तक जमी रही। नहर पुल से पहले ही बेरियर लगने के बावजूद प्रत्याशी समर्थक व कार्यकर्ता महादेव चौक के रास्ते से शिवपुरी मुहल्ले होते हुए बाजार समिति के सामने जमने लगे। लाउडस्पीकर के द्वारा जैसे ही प्रत्येक राउंडवार परिणाम बताया जाता था तो मानों सड़क पर समर्थक होली की तरह अबीर गुलाल उड़ाये व पटाखे छोड़े। अररिया मुख्य मार्ग पर एक्सचेंज की ओर बेरिकेटिंग लगा था। इसके बावजूद सैकड़ों लोग बेरिकेटिंग के बाहर खड़ा होकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाये।
बाक्स के लिए दो निवर्तमान एमएलए को मिली पराजय
अररिया: जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में पांच सीट पर राजग ने कब्जा जमाया तो अररिया सीट पर लोजपा के खाते में गयी। इस चुनाव में दो निवर्तमान विधायक मैदान में थे। अररिया के निवर्तमान लोजपा विधायक कुमार मंडल इस बार अररिया छोड़ सिकटी से लड़े थे और सिकटी के निवर्तमान जदयू एमएल मुरलीधर मंडल भी सिकटी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़े। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को मतगणना परिणाम आने के बाद यह साफ हो गया कि दोनों निवर्तमान एमएलए को पराजय का मूंह देखना पड़ा। विजय मंडल को 32206 तथा मुरलीधर मंडल को 12496 मत मिले। इस प्रकार विजय कुमार मंडल भाजपा प्रत्याशी से करीब दस हजार मतों से हारे।

0 comments:

Post a Comment