Tuesday, May 8, 2012

फोकनिया की परीक्षा से एक निष्कासित

फारबिसगंज : मंगलवार को बिहार एजुकेशन मदरसा बोर्ड स्थानीय थाना मध्य विद्यालय केन्द्र से फोकानियां की परीक्षा में एक छात्र की कदाचार के कारण निष्कासित किया गया। उक्त जानकारी केन्द्राधीक्षक कपिल सिंह ने दी और बताया कि प्रथम पाली में हिन्दी की परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में छात्र को निष्कासित किया गया। उल्लेखनीय है कि मौलवी और फोकानिया परीक्षा में फारबिसगंज के दो केन्द्रों से अबतक कुल पांच परीक्षार्थी इस कारण निष्कासित किए जा चुके हैं।

0 comments:

Post a Comment