Sunday, May 6, 2012

महिला व दो बच्चों का अपहरण, चौकीदार पर लगा आरोप


अररिया, : जयनगर गांव की एक महिला को उसके दो बच्चों के साथ अपहरण कर लिया गया। इस मामले में अपहृता के पति सुभाष पासवान ने शारीरिक एवं मानसिक शोषण समेत हत्या की आशंका जाहिर करते सीजेएम सत्येन्द्र रजक के कोर्ट में केस दायर किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते भरगामा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज का आदेश दिया गया है।
भरगामा थाने में जयनगर निवासी सुभाष पासवान ने स्थानीय कोर्ट में केस नंबर 1074सी/12 दर्ज कराया है। इस मामले में सुपौल के जदिया थाने में पदस्थापित चौकीदार चंदन देवी तथा रमेश पासवान को आरोपी बनाया गया है।
आरोप लगाया है कि 12 अप्रैल 12 को वादी की पत्‍‌नी मनी देवी उर्फ जूही नाबालिग दो बच्चे क्रमश: वर्षा कुमारी व आदर्श कुमार के स्कूल पहुंचाने जा रही थी जिसे पूर्व घात लगाए आरोपियों ने अपहरण कर लिया जो काफी खोजबीन के बाद भी अब तक लापता है।
वादी ने अपनी पत्‍‌नी समेत दोनो बच्चे का अपहरण कर शारीरिक एवं मानसिक शोषण करने व हत्या कर देने की आशंका जाहिर किया है तथा भादवि की धारा 366, 366ए, 364, 379 व 420/34 के तहत उक्त मामला कोर्ट में पंजीकृत हुआ है।
न्यायाधीश श्री रजक ने मामले की गंभीरता को देखते भरगामा थानाध्यक्ष को शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान का आदेश दिया है।

0 comments:

Post a Comment