पलासी : पलासी जोकीहाट मुख्य पथ पर शनिवार की रात बलुवा ईट भट्ठा के निकट मोटर साइकिल दुर्घटना में चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल राजकुमार मंडल को स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक डा. कुणाल शंकर ने बेहतर उपचार के लिए अररिया रेफर कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार मंडल मोहनियां गांव का रहने वाला है जो शनिवार की रात्रि बलुवा चौक से अपना घर लौट रहा था।
मारपीट में पति-पत्नी घायल
पलासी: प्रखंड के डेंगा गांव में आपसी विवाद को लेकर शनिवार की रात्रि मारपीट की घटना में पति-पत्नी घायल हो गये। घायल बीबी शाहीन व उनके पति मो. शमशाद का इलाज पीएचसी पलासी में चल रहा है।
0 comments:
Post a Comment