Monday, May 7, 2012

43,869 मतदाता करेंगे 151 प्रत्याशियों का फैसला


अररिया : नगर पालिका चुनाव को लेकर वार्डो में जहां उम्मीदवारों ने प्रचार-प्रसाद का अभियान तेज कर दिया है वहीं वोटर वेट एंड वाच की स्थिति में है। अररिया नगर परिषद अंतर्गत 29 वार्डों में इस बार 151 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे है। आगामी 17 मई को होने वाले नगरपालिका चुनाव के दिन अररिया शहर के 43869 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
अररिया नप के किसी वार्ड में छब्बीस सौ मतदाता है तो किसी वार्ड में मात्र पांच सौ वोटर का नाम सूची में दर्ज है। वार्ड नं. 5 में सबसे अधिक 2616 मतदाता है तथा सबसे कम 534 मतदाता वार्ड नं. 12 में है। निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 1 में 926 मतदाता, वार्ड नं. 2 में 1016, वार्ड नं. 3 में 1515, वार्ड नं. 4 में 1727, वार्ड नं. 5 में 2616, वार्ड नं. 6 में 1008, वार्ड नं. सात में 1434, वार्ड नं. आठ में 2175, वार्ड नं. नौ में 23311, वार्ड नं. दस में 2601, वार्ड नं. ग्यारह में 2569, वार्ड नं. बारह में 534, वार्ड नं. तेरह में 1121, वार्ड नं. चौदह में 1036, वार्ड नं. पंद्रह में 1419, वार्ड नं. सोलह में 1299, वार्ड नं. सत्रह में 2487, वार्ड नं. अठारह में 1591, वार्ड नं. उन्नीस में 1398, वार्ड नं. बीस मे. 1583, वार्ड नं. इक्कीस में 1240, वार्ड नं. बाइस में 750, वार्ड नं. तेईस में 1416, वार्ड नं. चौबीस में 1225, वार्ड नं. पच्चीस में 1231, वार्ड न. छब्बीस में 1172, वार्ड नं. सत्ताइस में 1510, वार्ड नं. उनतीस में 1432 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है। वार्ड नं. 11 मात्र एक प्रत्याशी रहने के कारण वहां निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। फिलहाल उस वार्ड का चुनाव नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment