Sunday, May 6, 2012

नप चुनाव: 73 वार्डो में एक लाख मतदाता डालेंगे वोट

अररिया, : आगामी 17 मई को होने वाले नगरपालिका आम चुनाव में जिले के तीन शहरों के करीब एक लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अररिया जिले में कुल तीन निकाय क्षेत्र है। इसमें अररिया नगर परिषद में 29 वार्ड, फारबिसगंज में 25 वार्ड तथा जोगबनी नगर पंचायत में 19 वार्ड है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अररिया नगर परिषद अंतर्गत 29 वार्डो में कुल 43869 मतदाता है जबकि फारबिसगंज नगर परिषद अंतर्गत 25 वार्डो में 33627 तथा जोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत 19 वार्डो में 21820 मतदाता 17 मई को चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

0 comments:

Post a Comment