अररिया : अररिया के भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह को शनिवार को मोबाइल पर मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी पुष्टि अररिया के डीएसपी मु. कासिम ने की है। धमकी मिलने पर सांसद ने कोतवाली (पटना) को लिखित सूचना दी है। सांसद ने बताया कि वह प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक में भाग लेने बेगूसराय गए थे। बैठक के दौरान ही उनके मोबाइल पर शनिवार को मोबाइल नंबर 9852268401 से दो धमकी भरे मैसेज आए। चूंकि वह बैठक में व्यस्त थे इसलिए तात्कालिक तौर पर मैसेज नहीं पढ़ सके। रविवार को पटना पहुंचने पर मैसेज पढ़े तो उनमें जान से मारने की धमकी थी। मैसेज में लिखा गया है कि जल्द ही उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया जाएगा। सांसद को आशंका है कि धमकी अररिया के ही किसी अपराधी द्वारा भेजी गयी है। डीएसपी ने बताया कि मोबाइल नंबर का प्रिंट आउट निकलवाने के बाद ही पता लगेगा कि धमकी कहां से और किसने दी है।
ज्ञात हो कि दो वर्ष पूर्व भी मोबाइल से सांसद को जान से मारने की धमकी मिली थी। उस वक्त भी सांसद ने अररिया के नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
0 comments:
Post a Comment