Sunday, May 6, 2012

-धूल से लोग परेशान, नहीं पटाया जा रहा पानी


नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 का निर्माण कर रही गैमन इंडिया की लापरवाही के कारण तेज हवा में उड़ रही धूल से राहगीर परेशान हो रहे हैं।
धूल इतनी भारी मात्रा में उड़ रही है कि अगर एक गाड़ी आगे निकल जाती है तो पीछे से आ रहे पैदल या साइकिल, मोटर साइकिल सवार को या तो रुकना पड़ता है या फिर भारी मात्रा में धूल खानी पड़ती है।
वहीं, सड़क किनारे बसे लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कर रहे एजेंसी इतनी गर्मी के बावजूद सड़क पर कभी पानी नही डालती है। इस ओर न तो प्रशासन व जनप्रतिनिधि एवं न ही निर्माण में लगे लोगों का ध्यान जा रहा है। कभी-कभी तो पीछे से आ रही गाड़ी धूल के कारण नही दीखने से बगल के गड्ढे में जा गिरती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर निर्माण एजेंसी ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नही लाया तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment