Sunday, May 6, 2012

साकार हुई पंचायती राज की भावना


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बसैटी ग्राम कचहरी की पहल पर सात पक्षकारों के बीच जमीन संबंधित विवाद का शनिवार को समझौता के आधार पर निपटारा किया गया।
सरपंच पूनम देवी की अध्यक्षता में गठित न्याय पीठ व पंचों ने बसैटी-मोहनी सीमा पर करेला ईदगाह के समीप पंचायत आहूत की गई। जिसमें बसैटी व मोहनी पंचायत के मुखिया, सरपंच निर्वाचित पंच एवं बुद्धिजीवी शामिल थे। पंचों द्वारा दिये ये निर्णय को सभी पक्षकारों खुशी राजी स्वीकार किया। सरपंच पूनम देवी ने बताया कि मो. तबरेज, मो. हासीम, मो. युसुफ, मंजूर, मो. इजराइल आदि के बीच जमीन व कब्जा को लेकर करीब 10 वर्ष से विवाद चल रहा था। एक दूसरे के खून के प्यासे थे।
उन्होंने बताया कि दो माह पूर्व ग्राम कचहरी में मो. तबरेज व मो. हासीम द्वारा लिखित आवेदन दिया गया था। सभी पक्षकारों को सूचना के माध्यम बुलवाकर सुना गया। पक्षकारो के सहमति से पंचो गठित कर विवादित जमीन का स्थल जांच किया गया एवं पक्षकारों केबाला सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श के बाद पंचों ने फैसला सुनाया जिसे सभी पक्षकारों ने हंसी खुशी स्वीकार किया। चूंकि मामला दो पंचायत के लोगों का था इसी कारण पंचायत दोनों पंचायत के सीमा पर तथा दोनों पंचायत के पंचों को शामिल किया गया। विवादित जमीन भी सीमा के समीप है। इस पंचायत में पैक्स अध्यक्ष विमल किशोर सिंह, पूर्व मुखिया नंदमोहन झा, मुखिया हाजीर रिजवान, रजी अहमद, हारुण अंसारी सहित दोनों पंचायत के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व ग्रामीण उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment