Sunday, May 6, 2012

धूमधाम से मनी महर्षि मेही की 128वीं जयंती



कुर्साकांटा (अररिया), निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित मरातीपुर में शनिवार को परम आराध्य सद्गुरु महर्षि मेॅहीॅ परमहंस जी महाराज का 128वीं जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय सत्संगी भाईयों ने रैली का आयोजन किया। यह रैली प्रितलाल बाबा कुटी से रवाना होकर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मार्ग होते हत्ता चौक आदि विभिन्न बस्तियों से गुजरते पुन: कुटी वापस लौटी। महर्षि मेंहीं जयंती के इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर सत्संग का भी आयोजन किया गया। इस रैली में बाबा प्रित लाल, कुंभ राल, नकछैदी, मिश्री, तेजनारायण, प्रदीप, रंजीत, सुंदर लाल, सुरेश सैकड़ों की संख्या में सत्संगी शामिल हुए।

0 comments:

Post a Comment