Monday, May 7, 2012

युवक ने किया विषपान

कुसियारगांव : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में मो. जाबूल के पुत्र मो. सरफराज आलम ने शनिवार की रात विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इलाज कर रहे डा. जितेन्द्र प्रसाद के मुताबिक सरफराज की स्थिति नाजुक बनी है।

0 comments:

Post a Comment