फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड नं. 15 से पार्षद चुनाव के लिए शाहजहां शाद द्वारा विगत 24 मई को दाखिल नामांकन पत्र को कथित रूप से 2.57 बजे निर्वाची पदाधिकारी द्वारा वापस कर दिए जाने का मामला रोचक बनता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी शाहजहां शाद ने इस संदर्भ में निर्वाचन आयोग को लिखित शिकायत की थी। आयोग ने अररिया के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को माले की जांच कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा था और तत्काल दूसरे प्रत्याशी शाद अहमद को निर्विरोध प्रमाण पत्र निर्गत करने पर रोक लगा दी थी। इधर, डीएम ने इस मामले की जांच का भार एसडीओ को सौंपा था।
इससे क्षुब्ध प्रत्याशी शाहजहां शाद ने डीएम सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को आवेदन देकर डीएम या किसी निष्पक्ष पदाधिकारी द्वारा जांच की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में उन्होंने ये भी लिखा है कि 03 मई 12 एसडीओ के द्वारा उन्हें अपना पक्ष रखने का अवसर नही दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि उनके मामले को लीपापोती कर उन्हें न्याय से वंचित किया जा सकता है तथा उपलब्ध साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है।
वहीं एसडीओ जीडी सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
0 comments:
Post a Comment