पलासी : पलासी प्रखंड के उमवि जोगजान भाग में रविवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 198 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व पंसस सुल्तान अहमद, बीबी नरगिस, उपमुखिया मुनिया खातुन व शिक्षक मौजूद थे।
इस बाबत प्रधानाध्यापक तरन्नुम सुल्ताना ने बताया कि कक्षा पंचम के 67, चतुर्थ के 125 तथा तृतीय वर्ग के 26 विद्यार्थियों के बीच 500 रु. की दर से पोशाक राशि वितरित की गयी।
0 comments:
Post a Comment