Tuesday, May 8, 2012

कागजों पर चल रहा संस्कृत विद्यालय

अररिया : अररिया में कई संस्कृत विद्यालय कागजों पर संचालित हो रहे हैं। इसका खुलासा डीईओ की रिपोर्ट से हुआ है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिला पदाधिकारी को इस संबंध में एक रिपोर्ट सौंपी है। डीईओ श्री प्रसाद ने डीएम को सौंपे रिपोर्ट में लिखा है कि रानीगंज के पांच प्रस्तावित संस्कृत स्कूल निरीक्षण क्रम में कहीं नहीं पाये गये हैं। डीईओ ने जिस पांच स्कूलों के बारे में जिक्र किया है, उसमें रानीगंज के फतेह चन्द्र साह संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय मिर्जापुर, मुनीलाल रामेश्वर संस्कृत प्राथमिक सह मवि गुणवंती, आवासीय रामशरण गोविंद प्राथमिक सह संस्कृत विद्यालय राजबेली, आवासीय चन्द्रकला रामशरण राय संस्कृत प्राथमिक सह कवि गुणवंती तथा नरसिंहराम संस्कृत प्राथमिक सह मवि कमलपुर के नाम शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment