Tuesday, May 8, 2012

घटिया निर्माण मामले में फंसे विद्यालय प्रधान

अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के हृदयनगर वार्ड संख्या 5 में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के भवन निर्माण में व्यापक अनियमितता का मामला उजागर हुआ है। अनियमितता उजागर होने के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बैजू झा के बयान पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक अमरनाथ मिश्र एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष कामदेव मंडल के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 1032 दिनांक 2 फरवरी 12 के आलोक में बीईओ श्री झा ने कहा है कि ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण में व्यापक अनियमितता बरतने की शिकायत प्राप्त हुई थी। ग्रामीणों के शिकायत पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्वयं निर्माण कार्य की जांच की। जांच में पाया गया कि निर्माण कार्य लोक बालू में घटिया ईट का प्रयोग किया गया है। यह निर्माण प्रधान शिक्षक एवं विशिश अध्यक्ष ने मिलकर करायी थी।

0 comments:

Post a Comment