Wednesday, May 9, 2012

एमडीएम चावल चोरी करते पकड़ाया

नरपतगंज : नरपतगंज प्रखंड के बरदाहा के बीएमसी मकतब से चुरा कर 50 केजी चावल बेचते एक युवक को नरपतगंज थाना पुलिस ने पकड़ लिया। चावल बेच रहे मो. मजीद को पकड़ कर पुलिस उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार मो. मजीद कभी विद्यालय तो कभी डीलर के अंत्योदय का चावल होने की बात कह रहा है। थानाध्यक्ष मामले की जांच कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment