अररिया : नेपाल राष्ट्र की सीमा से सटा जिले का जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों नगर पालिका चुनाव की चर्चा चप्पे-चप्पे पर हो रही है। प्रत्याशी जहां मतदाता को रिझाने में लगे हैं, वहीं मतदाता अब भी सायलेंट मोड की स्थिति में हैं। जोगबनी नगर पंचायत में कुल 19 वार्ड है। इस बार शहर से कुल 90 प्रत्याशी मैदान में है। जोगबनी के 19 वार्डो में कुल 21820 वोटर हैं। जिसमें सबसे अधिक 1957 मतदाता वार्ड नं. 9 में है, तथा सबसे कम वार्ड नं. 6 में 503 वोटर हैं।
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नं. एक में 944, वार्ड नं. 2 में 943, वार्ड नं. तीन में 890, वार्ड नं. चार में 904, वार्ड नं. पांच में 949, वार्ड नं. छह में 503, वार्ड नं. सात में 1371, वार्ड नं. आठ में 1491, वार्ड नं. नौ में 1957, वार्ड नं. दस में 1431, वार्ड नं. ग्यारह में 1897, वार्ड नं. बारह में 1016, वार्ड नं. तेरह में 1345, वार्ड नं. चौदह में 1228, वार्ड नं. पंद्रह में 1202, वार्ड नं. सोलह में 1252, वार्ड नं. सत्रह में 950, वार्ड नं. अठारह में 907 तथा वार्ड नं. उन्नीस में 640 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
0 comments:
Post a Comment