Wednesday, May 9, 2012

आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति चिंताजनक



जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र अव्यवस्था की शिकार है। कहीं सेविका अनुपस्थित तो कहीं बच्चे नदारद। मंगलवार को बगडहरा पंचायत के केन्द्र संख्या 154 में ग्यारह बजे मात्र ग्यारह बच्चे तथा मटियारी पंचायत के केन्द्र संख्या 158 पर सेविका बदरून्निसा अनुपस्थित थी। केन्द्र में 16 बच्चे थे लेकिन कोई सो रहे थे तो कुछ खेल रहे थे। हालांकि सहायिका वसीला खातुन उपस्थित थी। सहायिका ने बताया कि सेविका इलाज के लिए अररिया गई हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों की दयनीय स्थिति की बात स्वीकारते हुए सीडीपीओ रंजना सिंहा ने कहा सुधार हो रहा है समय लगेगा। जबकि चौकता, भूना चैनपुर भसुरिया, बारा इस्तम्बरार आदि पंचायतों के अधिकांश केन्द्रों में बच्चों की उपस्थित कम, पोषाहार की गुणवत्ता में कमी पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।

0 comments:

Post a Comment