Wednesday, May 9, 2012

एसएसबी जवान ने की आत्महत्या, सनसनी


बथनाहा (अररिया) : बथनाहा स्थित एसएसबी 24वीं बटालियन अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। एसएसबी जवान ललित मोहन जीना की हत्या का मामला अभी सुलझ भी नही पाया था कि मंगलवार की अहले सुबह मुख्यालय के निकट दुर्गा मंदिर के पास से संदिग्ध अवस्था में एक रिक्रुट जवान का शव लाश रस्सी के सहारे एक पेड़ में लटका हुआ पाया गया। घटना ने जहां पूरे बटालियन को दहला दिया है वहीं आसपास के पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही बथनाहा के एसएचओ सुबोध कुमार राव ने घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया। बाद में घटनास्थल पर पहुंचे फारबिसगंज के एसडीपीओ विकास कुमार ने मामले को प्रथम दृष्टया सुसाइडल केस करार दिया। एसडीपीओ ने मामला लव अफेयर से जुड़े होने का संदेह प्रकट किया। हालांकि उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा। मृतक जवान का नाम गंभीर सिंह गुर्जर (20 वर्ष) पिता श्री कन्हाई सिंह गुर्जर, सा. हरदयाल कपूरा (सिखरा) पो. पिपरी पुठ, थाना नागरा, जिला मौरेना मध्य प्रदेश का निवासी था। वो एसएसबी में 29 जुलाई 2011 को बहाल हुआ था। मृतक को रानीडांगा (सिलीगुड़ी) स्थित ट्रैनिंग सेंटर में भेजा गया था जहां से वह बीच में ही ट्रेनिंग छोड़कर गत 15 दिसंबर 2011 को घर भाग गया था। जहां से पुन: 115 दिन उपरांत उसने गत 9 अप्रैल को 24वीं वाहिनी मुख्यालय में अपना योगदान दिया था। उसने 9 महीना के ट्रैनिंग में मात्र 4 महीना का ही प्रशिक्षण प्राप्त किया था। पुलिस ने लाश के पाकेट से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। जिसका ईयरफोन उसके कान से लगा हुआ था, ऐसा जान प्रतीत होता है कि जब उसने गले में फांसी का फंदा डाला था तब वह किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है तथा फोन काल को डिटेल्स खंगालने में जुट गयी है। मृतक के दोनों कलाइयों पर चाकू से दर्जनों स्थान पर काटने का ताजा निशान है तथा पेड़ के निकट ही मंदिर के दिवाल से सटा शराब की एक खाली बोतल, एक चाकू तथा रस्सी पुलिस ने बरामद किया है। जवान के मौत की सूचना उसके परिजनों को दे दी गयी है। मृतक तीन भाई एवं दो बहन हैं। मृतक के पिता एमपी पुलिस का रिटायर्ड हवलदार है तथा बड़ा भाई शिक्षक। बथनाहा के एसएचओ एवं फारबिसगंज के एसडीपीओ ने बारी-बारी से मृतक के पिता एवं भाई से फोन पर बाते भी की है। मगर इस तरह की किसी संभावना से उन लोगों ने इंकार किया है। पुलिस द्वारा बरामद मृतक के मोबाइल का लास्ट डायल काल जहां स्वीच आफ बताया जा रहा है वहीं एक दूसरे नंबर पर जौनपुर यूपी, के किसी धर्मराज यादव से पुलिस की हुयी है मगर वह नंबर भी कुछ ही देर के बाद बंद पाया गया। हालांकि मौत का स्पष्ट कारण अभी पुलिस भी नही बता रही है। फारबिसगंज डीएसपी के अनुसार मामला हत्या है या आत्महत्या यह अनुसंधान के बाद ही पता चलेगा। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई उपरांत लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment