पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी में मंगलवार को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को कृमि रोग से बचाव हेतु ऐलबेण्डाजोल गोली देने, नियमित टीकाकरण आगामी 15 मई से 31 मई तक चलने वाले मोबाइल यूनिट कार्यक्रम को सफल बनाने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। इस क्रम में डायरिया, भोमिटिंग से निबटने हेतु तैयारियों का भी जायजा लिया। बैठक के दौरान प्रभारी श्री आलम ने स्वास्थ्य कर्मियों को आगाह किया कि विभिन्न योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन पर ध्यान दें ताकि इसका लाभ समुचित ढंग से लोगों को मिल सके। मौके पर डा. एपी सिंह, डा. कुणाल शंकर, डा. श्रीकांत, कमलानंद मंडल, रजानंद चौधरी, प्रधान लिपिक मो. आरिफ, बालेश्वर यादव आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment