Wednesday, May 9, 2012

तेज धूप में पसीना बहा रहे अभ्यर्थी

फारबिसगंज (अररिया) : चिलचिलाती धूप और तेज तपिश के बीच फारबिसगंज नगर परिषद चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे हैं। जनसंपर्क के अभियान को लेकर प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की भीड़ गर्मी का परवाह किये बगैर कड़ी धूप में भी मतदाताओं के घर पहुंचकर अपने पक्ष में उनका वोट करने की कवायद में जुटे हैं। आगामी 17 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी के बीच अपनी तपिश को और बढ़ने लगी है। गौरतलब हो कि फारबिसगंज नप क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले 108 प्रत्याशियों में 23 निवर्तमान वार्ड पार्षद भी शामिल हैं। वहीं इससे पूर्व 2007 में हुए नप चुनाव में भाग्य आजमाने वाले लोगों के अलावा कुछ नये चेहरे भी इसबार चुनावी जंग में खड़े हुए है। गर्मी की परवाह किये बगैर प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है तथा अपनी जीत को लेकर वे जीतोड़ मेहनत करने में जुटे हुए है। इधर चुनाव की तैयारी के बीच अब मतदान को ले उल्टी गिनती शुरू हो गयी है।

0 comments:

Post a Comment