जोगबनी (अररिया) : नेपाल भंसार में नेपाल सशस्त्र पुलिस द्वारा मजदूरों की पिटाई के विरोध में मंगलवार को मजदूरों भारत-नेपाल सीमा को घंटों जाम रखा। बाद में वरीय पदाधिकारी के समझाने के बाद जाम हटा।
जानकारी के अनुसार एक ठेला चालक मो. नसिर सामान लेकर आ रहा था कि निर्माणाधीन नाला के पास ठेला चालक व ड्यूटी पर तैनात सशस्त्र पुलिस द्वारा नोंकझोंक हो गयी। जिसपर सशस्त्र पुलिस ने ठेला चालक की पिटाई कर दी। इसके विरोध में ठेला चालकों व मजदूरों ने भारत-नेपाल सीमा के बीचोबीच अपनी-ठेला लगा आवागमन को जाम कर दिया जिससे घंटो यातायात अवरुद्ध रहा। मजदूर दोषी सशस्त्र पुलिस जवानों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में वरीय पदाधिकारी के द्वारा दोषी पर कार्रवाही के आश्वासन के बाद घंटों बाद आवागमन सुचारु हो पाया।
0 comments:
Post a Comment