Wednesday, May 9, 2012

स्टैंड किरानी के थप्पड़ ने ली महिला की जान


अररिया : अररिया जीरोमाईल पर मंगलवार को एक स्टैंड किरानी द्वारा की गयी मारपीट में 50 वर्षीय महिला जहिरून निशां की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी। घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है।
पलासी प्रखंड अंतर्गत सोहदी चरबन्ना गांव निवासी मो. सज्जाद द्वारा पुलिस को दिये गए बयान के अनुसार अपनी पत्‍‌नी नूर सबा को डाक्टर से दिखाने अररिया लाया था। डा. जमील से दिखाने के बाद वह अपने ही टेम्पों से अपनी पत्‍‌नी व सास जहिरुन्निसां को लेकर वापस जा रहा था। जीरो माइल बस पड़ाव के निकट सभी बगल के एक होटल में खाना खाने चले गये। इसके बाद जब वे घर जाने लगे तो स्टैंड किरानी गुड्डु ने सज्जाद से रुपयों की मांग की। सज्जाद द्वारा पैसेंजर नहीं ढोने की बात कहने पर दोनों के बीच कहा सुनी और फिर मारपीट होने लगी। बात आगे बढ़ता देख सास जहिरुन बीच बचाव करने वहां पहुंची। स्टैंड किरानी ने कथित रूप से उसे भी दो चार फाइट जड़ दिये। इस पर महिला गिर पड़ी तथा घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना पाकर नगर थाना से एसआई ब्रजेश पाठक व प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे तथा शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी है।

0 comments:

Post a Comment