अररिया : सड़क हादसों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण को लेकर ठोस उपाय किये जायेंगे। हादसों में जा रही जान व लोगों के घायल होने की बात निश्चय ही चिंताजनक है। यह कहना है पुलिस कप्तान शिवदीप लांडे का।
उन्होंने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की लगातार बढ़ती फेहरिस्त के मद्देनजर उन्होंने हादसों के प्लेस, मौसम, वक्त, चालक, उनकी उम्र व वाहन आदि बिंदुओं पर व्यापक अध्ययन करवाया है। इससे कई ऐसे पहलू उजागर हुए हैं, जिन पर नजर रख कर दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है। इन पर अमल शुरू भी हो रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता की कमी एक प्रमुख वजह के रूप में सामने आयी है। यहां दुपहिया वाहन चालकों में हैलमेट नहीं पहनने व यातायात नियमों का पालन नहीं करने की टेंडेंसी आम थी। इस पर रोक लगाने के लिए जिले भर में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। श्री लांडे ने बताया कि पुलिस के स्टडी में उन जगहों को भी चिंहित किया गया है जहां दुर्घटनाएं आम तौर पर अधिक होती हैं। इन जगहों पर नजर रखने के उपाय किये जा रहे हैं।
शिवदीप लांडे ने बताया कि हादसों पर नियंत्रण के लिए वाहन चलाते वक्त आम जन का माइंड सेट तथा नियमों की जानकारी बेहद जरूरी है। अध्ययन में यह बात सामने आयी कि सबसे अधिक दुर्घटनाएं उन्हीं दिनों में हुई जब मौसम सुहाना था। इसके लिए जरूरी है कि वाहन चालकों को जागरूक बनाया जाय तथा उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जाय।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में ट्रैफिक पुलिस की कमी है तथा इसके लिए सरकार को लिखा गया है।
0 comments:
Post a Comment