जोकीहाट(अररिया) : चिरह पंचायत के फूलपूर गांव में अग्निकांड के शिकार हुए लोगों का हाल बुरा है। शनिवार को लगी आग ने एक पल में इस बस्ती की पहचान बदल दी। कल तक अपने-अपने घरों में रहने वाले लोग आज खुले आसमान के नीचे दिन काट रहे हैं।
सोमवार को पीड़ितों के दर्जनों बच्चे बगैर कपड़े के इधर-उधर घूम रहे थे तथा पेट की ज्वाला शांत करने के लिए ग्रामीणों को निहार रहे थे। कविता देवी ने बड़ी मेहनत कर किराना दुकान बनाया था। दो माह के दो छोटे-छोटे जुड़वा बच्चों की देखरेख करते हुए गरीबी से लड़ रही थी लेकिन शनिवार लगी आग में उनके अरमान भी खाक हो गये। गणेश लाल, विमलेश, मनोज, आदि अग्निपीड़ितो ने बताया कि सरकार सिर्फ दो मीटर प्लास्टिक मुहैया कराकर अपनी जिमेदारी से पल्ला झाड़ लिया। सीओ अबुल हुसैन ने बताया कि आवंटन नहीं रहने से अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा है। मुखिया हुस्नआरा, सरपंच बिन्दू देवी, वार्ड सदस्य अनूप लाल शर्मा, शाहिद आलम, परमानन्द मिश्र ने बताया कि सरकार के स्तर से राहत के नाम पर फिलहाल कुछ नहीं दिया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर व्यवस्था की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment