अररिया : वाहन चलाने वाले नौजवानों की लहरिया ड्राइविंग स्टाइल से शहर वासी परेशान हैं। आप सड़क पर जा रहे हैं, लेकिन पता नहीं किधर से सरेसा घोड़े जैसी रफ्तार वाला कोई बाइकर पहुंच जाय और आपको ठोक कर अस्पताल पहुंचा दे। ऐसा नहीं कि उन्हें खतरा नहीं, पर जरा उनकी भी सुनिए: खतरों से खेलना तो अपुन की आदत बन गयी है, यार।
0 comments:
Post a Comment