Wednesday, May 9, 2012

सीआरसी में शिक्षकों का कार्यशाला संपन्न

पलासी (अररिया) : प्रखंड के मवि मालद्वार सीआरसी में शिक्षकों का आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन मंगलवार को समन्वयक मो. खुर्शीद आलम की देखरेख में किया गया। मौके पर शिक्षक उग्रनारायण यादव, देवनारायण यादव, रंजीत यादव, मो. जमालशाही, अफसाना सबोही, पिंकी देवी आदि मौजूद थे। कार्यशाला में मुख्य रूप से विद्यार्थियों को कृमि रोग से बचाव हेतु ऐलबेण्डाजोल गोली खिलाने, नामांकन पर जोर देने, बालपंजी अद्यतन करने सहित गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। दूसरी ओर बरहकुम्बा सीआरसी में भी समन्वयक कुमार रंजीत की देखरेख में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

0 comments:

Post a Comment