बथनाहा (अररिया) : मंगलवार के अपराह्न एसपी शिवदीप लांडे ने एसएसबी जवान गंभीर सिंह गुर्जर की मौत का घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन किया तथा एसएसबी के अधिकारी एवं जवानों से पूछताछ की।
एसपी ने कहा कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लगता है तथा संभवत: यह घटना वन वे लव अफेयर की वजह से घटी हो सकती है। मगर घटना के कारण का पता करने में पुलिस जुटी हुयी है। जिसमें थोड़ा वक्त लगेगा। मृतक के मोबाइल में मिले काल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है। एक-दो जगह बात भी की गयी है। मगर पुलिस अपने अनुसंधान में मामले के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। मामला यूडी केस का बनता है। आगे तफ्तीश के आधार पर निर्णय लिया जायेगा।
इधर घटना उपरांत एसएसबी के डीआईजी ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। वहीं इस घटना को सेनानायक एकेसी सिंह के लिए बैड लक कहा जा सकता है। जो जीना प्रकरण के बाद छुट्टी में घर गए थे तथा उनके आते ही फिर से यह घटना हो गयी। मालूम हो कि सेनानायक एक महीना की छुट्टी बिता कर अभी दो दिन पहले ही घर से बथनाहा पहुंचे हैं।
0 comments:
Post a Comment