अररिया : करीब तेरह वर्ष पूर्व पलासमनी के बोची टोला में पकड़े गये कालाबाजारी के केरोसीन तेल का ट्रायल शुरू हो गया है। इस लंबित मामले में अररिया के सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने जनवितरण प्रणाली के दो दुकानदारों के विरुद्ध संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में सम्मन का आदेश देते ट्रायल के लिये एसडीजेएम का मामला भेज दिया है।
अररिया के तत्कालीन आपूर्ति निरीक्षक अरुण कुमार सिंह ने 28 दिसंबर 98 को अररिया थाना कांड संख्या 544/98 दर्ज कराया था। इस मामले में बोची निवासी जनवितरण प्रणाली दुकानदार शमसूल होदा तथा मो. सैय्याद आलम नामजद किये गये थे। आरोप लगाया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार ने किरासन तेल की कालाबाजारी की। जिसे ग्रामीणों की मदद से जब्त किया गया।
उक्त मामले को विशेष न्यायालय में ट्रायल के लिये विशेष वाद संख्या 01/99 के तहत एडीजे एम. किशोरी लाल के कोर्ट में भेज दिया है। न्यायिक अधिकारी ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध सम्मन जारी करने का आदेश पारित किया है।
0 comments:
Post a Comment