अररिया : शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसाईटी अररिया ने मंगलवार को कुर्साकांटा प्रखंड के लिए अपनी नई कमेटी का गठन सर्वसम्मति से कर लिया। सोसाईटी के जिलाध्यक्ष मो. मुर्तजा की अध्यक्षता मदरसा इस्लामियां मुस्लिम टोला बटराहा में आयोजित बैठक में ग्यारह सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन हुआ। जिसमें मो. नौशाद आलम अध्यक्ष, मास्टर अब्दुल हन्नान उपाध्यक्ष, मो. अफजल हुसैन सचिव, मो. शाहनवाज उप सचिव, नूर इस्लाम कोषाध्यक्ष बनाए गए है।
इसके अलावा अब्दुल रफीक, अब्दुर रउफ, मो. कासीम, जब्बाद को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में जिला महासचिव अब्दुस सलाम, सचिव मो. अजीज, संयुक्त सचिव मो. आसिफ, संगठन सचिव प्यार जहां, रानीगंज प्रखंड अध्यक्ष मतीउररहमान आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment