Wednesday, May 9, 2012

लाठी चार्ज की निंदा


जोगबनी (अररिया) : पठन-पाठन को सुचारू करने की मांग पर मंगलवार को सड़क जाम कर धरना पर बैठे छात्रों पर प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज का जोगबनी बुद्धिजीवियों ने निंदा की है। निंदा करते हुए लोगों ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में एसएसबी द्वारा बच्चों व बच्चियों पर इस तरह लाठी चार्ज करना मानवता को कलंकित करता है क्योंकि बच्चे अपने शिक्षा के अधिकार की शांतिपूर्वक लड़ाई लड़ रहे थे। लोगों ने पुलिस अधीक्षक से लाठी चार्ज में शामिल कर्मियों पर कार्रवाही की मांग करते हुए घायल बच्चियों व बच्चों को समुचित इलाज करवाने की मांग की है।
लाठी चार्ज की निंदा करने वालों में मनोज साह, मो. वाहिद, फिरोज खान, रामावतार शर्मा, ताराचंद साह सहित दर्जनों बुद्धिजीवी शामिल हैं।

0 comments:

Post a Comment