Wednesday, May 9, 2012

पठन-पाठन को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, सड़क जाम


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी उच्च विद्यालय में बदहाल शिक्षा व्यवस्था के विरोध में विद्यार्थियों ने मंगलवार को हाईस्कूल चौक के पास घंटों सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर दिया गया जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। बाद में अररिया पुलिस अधीक्षक के आने व आश्वासन से संतुष्ट छात्र सड़क से हटने को तैयार हुए। प्रदर्शनकारी छात्र हेडमास्टर को हटाने की मांग कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार जोगबनी उच्च विद्यालय में गिरती शैक्षणिक व्यवस्था और प्रधानाध्यापक के रवैये से क्षुब्ध विद्यार्थी सड़कों पर उतर आए और सड़क जाम कर दिया। दरअसल आज छात्रों का आक्रोश उस वक्त फूट पड़ा जब छात्र स्कूल पढ़ने पहुंचे तो विद्यालय में ताला जड़ा पाया। जिससे आक्रोशित हो छात्रों ने भारत-नेपाल जाने वाली सड़क को जाम कर शिक्षा हमारा अधिकार हैं जैसे नारे लगाते हुए प्रधानाध्यापक को अविलंब हटाने की मांग करते हुए सड़क पर बैठ गये।
सड़क जाम की सूचना पर जोगबनी थाना पुलिस व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। परंतु बिना बात किए लाठी चलाना शुरू कर दिया जिससे मची भगदड़ एवं लाठी की चोट से छात्र-छात्रा सोनी कुमारी, रूकसाना खातुन, गुलसन, चंदा कुमारी, नूसदर व मो. सद्दाम सहित दर्जनों घायल हो गये। घायलों का इलाज निजी क्लिनिकों में जारी है। प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज से छात्र काफी आक्रोशित हो उठे और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गयी। बाद में पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे के घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी द्वारा दोषी कर्मियों पर कार्रवाही करने तथा प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभाग को कार्रवाही करने हेतु लिखने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ और आक्रोशित छात्र सड़क से हटे।

0 comments:

Post a Comment