Wednesday, May 9, 2012

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत

अररिया : पंद्रह दिन पूर्व कटिहार के फलका के निकट हुए सड़क हादसे में घायल हुए कस्तूरबा विद्यालय के शिक्षक राजू रजक की मौत सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी। राजू की मौत के साथ इस घटना में मृतकों की संख्या चार पर पहुंच गयी है। मंगलवार की देर संध्या तक शव अररिया पहुंचने की बात बतायी जा रही है। वहीं इस घटना में मरे तीन युवकों के सदमे से अररिया वासी उबरे भी नही थे कि शिक्षक की मौत लोगों को फिर से सदमे में डाल दिया है। ज्ञात हो कि बारात लेकर लौटने के क्रम सुमो गाड़ी फलका के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। घटना में चालक सुरेश मंडल भारती नामक युवक की मौत तत्काल हो गयी थी। चार घायलों को सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के पांचवें दिन सुशील कुमार पोद्दार की मौत हो गयी थी। जबकि शिक्षक की स्थिति को देखते हुये हुये उसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी मौत हो गयी।

0 comments:

Post a Comment