Wednesday, May 9, 2012

एसएसबी जवान की मौत मामले में यूडी केस दर्ज


बथनाहा (अररिया), : एसएसबी जवान गंभीर सिंह गुर्जर के शव को अंत्यपरीक्षण उपरांत पुलिस ने एसएसबी 24वीं बटालियन को सुपुर्द कर दिया। इस मामले में बथनाहा ओपी अध्यक्ष सुबोध राव ने बताया कि एसएसबी के सहायक सेनानायक एमसी पंडित द्वारा दिए आवेदन के आधार पर यूडी कांड संख्या 01/12 दर्ज कर लिया गया है।
इधर सेनानायक एकेसी सिंह के अनुसार गंभीर के शव को आवश्यक प्रक्रिया उपरांत उसके घर के लिए भेज दिया गया है। बुधवार की दोपहर एसएसबी मैकेनिक अमोल को गंभीर के शव को लेकर 2.15 की फ्लाइट से बागडोगरा से दिल्ली के लिए भेजा गया है। फिर दिल्ली से उसका शव मुरैना (एमपी) भेजा जायेगा। जहां एसएसबी 25वीं बटालियन के द्वारा उसे सैनिक सम्मान दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि गंभीर सिंह गुर्जर नामक एसएसबी जवान के सोमवार की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। गंभीर सिंह फिलहाल ट्रेनिंग पीरियड में ही था। उसके निधन पर सेनानायक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ हीं मंगलवार की संध्या बटालियन मुख्यालय में तैनात सभी एसएसबी कर्मियों को अनुशासन एवं नियम-कायदे के साथ रहने के सख्त निर्देश दिया तथा सभी कमांडर जेसीओ एवं पदाधिकारी को भी अपनी जिम्मेदारी को सफलता एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की ताकीद की।

0 comments:

Post a Comment