पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय प्रागंण में बुधवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक की अध्यक्षता एमओ सुरेश मंडल ने की।
बैठक में मुख्य रूप से राशन डाटा कार्ड संग्रह करने की जानकारी एमओ श्री मंडल ने विस्तारपूर्वक दी। इस क्रम में डीलरों ने फार्म की अनउपलब्धता का भी मुद्दा उठाया। इस पर श्री मंडल ने शीघ्र फार्म उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर डीलर मो. नजाम, सुंदर लाल यादव, रघुनंदन मंडल, शिवा नंद यादव, मंगलचंद भगत आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment