Tuesday, May 8, 2012

कस्तूरबा विद्यालय बदहाल


भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्थिति बदहाल बनी हुई है। गरीब दलित एवं निर्धन परिवार से जुड़े कुल बीस पंचायतों की बच्चियों की छात्रावास एवं शिक्षा से जोड़ने का यह पहल सफलीभूत नहीं दिख रही है।
फिलवक्त करीब 70-80 बच्चियां छात्रावास में रह रही हैं। विगत एक माह से विद्यालय का मेन गेट टूटा हुआ है। विद्यालय की बच्चियों में ज्योति वर्ग 8, सुशीला 8, रूबी 8, पूनम 6, सोनी 7 बताती है कि मेन गेट टूटा रहने से वो चैन से से रात भर सो नहीं पाती है। चारों ओर गंदगियों का अंबार पड़ा है। सीमा, रूही, काजल बताती है कि शौचालय का गेट कई माह से टूटा है। जबकि वर्षों से जेनरेटर बंद पड़ा है। गंदगी के कारण मच्छर व दुर्गध से छात्राएं परेशान हैं। इस बाबत वार्डेन कंचन कुमारी ने कहा कि विद्यालय में बच्चियों को बेहतर सुविधा मिल रही है। उन्होंने लंबे समय से ग्रिल टूटे हुए होने की बात स्वीकारी है।

0 comments:

Post a Comment