Tuesday, May 8, 2012

पिटाई के विरोध में ड्राइवरों ने किया जाम


जोगबनी (अररिया) : ट्रक ड्राइवर को पुलिस द्वारा पिटाई के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने अपने ट्रक को आधी तिरछी खड़ा कर घंटों सड़क जाम करने से यातायात बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार सोमवार को भारत-नेपाल सीमा के कस्टम के पास नेपाल जाने वाली भारी वाहनों के जाम होने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इसी क्रम में सोमवार को भारी वाहनों के जाम हटाने हेतु पुलिस द्वारा हल्की लाठी चलानी पड़ी। जिससे कोलकाता निवासी बप्पी दास ट्रक नं. डब्लूबी 23ए 9014 के ड्राइवर को हल्की चोट आने से ड्राइवर ने चेक पोस्ट के पास गाड़ी तिरछी खड़ी कर दी जिससे पीछे आ रहे वाहन जाम में फंस गये। बाद में जोगबनी पुलिस व एसएसबी जोगबनी बीओपी प्रभारी संजीव कुमार ने सूझ-बुझ से ड्राइवरों को समझाया और यातायात बहाल हो सकी।

0 comments:

Post a Comment