अररिया : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआ घरबाड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत 95 विद्यार्थियों के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर जमुआ पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, सचिव बबीता कुमारी, अध्यक्ष सूर्यकांत पाठक, उद्रानंद मंडल, मो. तसलीम, कलमुद्दीन, अजय झा व शिक्षक मौजूद थे। इस बाबत प्रधानलाध्यापक जयनंदन कुमार प्रखंड शिक्षक, कमर नौमानी ने बताया कि पंचम, चतुर्थ तथा तृतीय वर्ग के छात्र व छात्राओं के बीच 500 रुपये की दर से पोशाक राशि वितरित किया गया।
0 comments:
Post a Comment